NACCCB की अनोखी पहल,सब पढ़ें-सब बढ़ें
के तहत हमारी संस्था ने इंग्लिस एवं हिंदी पढ़ाने का संकल्प लिया है।
वह भी मात्र 400 रू. वार्षिक शुल्क पर।
1. हर पंचायत में वार्ड स्तर पर एक ABBK केंद्र की शुरुआत की है।
2.वार्ड स्तर पर एक बालिका शिक्षक की बहाली होगी
3. हर केंद्र पर 1 से 5 वर्ग के 30 -50 बच्चे पढेंगे।
4. हर शनिवार को शिक्षिका लिखित या मौखिक जाँच बच्चें की पढ़ाई की लेगी।
5.कमजोर बच्चें को संस्था विशेष सुविधा देगी।
6.संस्था में पढ़ने के लिए बच्चों को एक फर्म भरना पड़ेगा।
7.बच्चों के नामंकन हेतुं दो फोटो , आधार कार्ड ,बैंक खाता देना होगा।
8.हर छः महीना बच्चों को खाने - पीने को चीजे दी जाएगी।
9.जाँच परीक्षा में सफल बच्चें को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगा और पुस्तक भी दिया जाएगा
10. एक वर्ष पूरा होने पर अपनी कक्षा में सफल स्टूडेंट को संस्था प्रोत्साहन राशि भी देगी